यमुनानगर। सेंचुरी एरिया में पड़ने वाले गांव चिक्कन में वीरवार को पुलिस व वन्य प्राणी विभाग द्वारा की गई संयुक्त रेड के बाद आसपास के गांवों में खैर तस्करों में हड़कंप मच गया। इसी डर के चलते शुक्रवार को पड़ोसी गांव कांसली में तस्करों ने अपने घरों से खैर की लकड़ी निकालकर पंचायत भवन में छुपा दी। लकड़ी के कुल 41 पीस बरामद हुए।

सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंचायत भवन में रेड की और वहां से भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की। इसके साथ ही गांव में अन्य संभावित ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया।

वन्य प्राणी विहार कलेसर के अंतर्गत आने वाले गांव कांसली में विभागीय टीम ने पंचायत भवन से लगभग पांच क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की। इसके अलावा पंचायत भवन के सामने बने एक मकान से भी खैर की लकड़ी का एक लट्ठा जब्त किया गया। तलाशी के दौरान मकान मालिक मौके पर मौजूद नहीं मिला।

वन्य प्राणी विभाग कलेसर के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि पंचायत भवन से बरामद लकड़ी और पास के घर से मिले लट्ठे को कब्जे में ले लिया गया है।

प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि लकड़ी किसी घर से निकालकर पंचायत भवन में छुपाई गई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से घाड़ क्षेत्र में खैर तस्करों में एक बार फिर डर का माहौल बना हुआ है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!