मोरनी, पचंकूला।  वन मंडल अधिकारी मोरनी ने  पंचकूला के दो वन्य प्राणी विहार की जिम्मेदारी जिला वन्य प्राणी कार्यालय को सौंप दी है।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के मददेनजर व पीसीसीएफ के पत्र का हवाला देकर बीड़ शिकारगाह, खोल-हाय-रायतन वन्य प्राणी विहार व सुरक्षित वन क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ विंग को सौंपा गया है।

वन मंडल अधिकारी के पत्र क्रमांक 3349 दिनांक 20 अगस्त 2025 को जिला वन्य प्राणी अधिकारी पंचकूला को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य प्राणी वार्डन हरियाणा के पत्र क्रमांक 332-37 दिनांक 13 मई 2025 के अनुसार वन्य जीव सुरक्षा एक्ट 1972 के अनुसार वन्य जीवों व सुरक्षित क्षेत्र के प्रबंधन, संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी वन्य जीव प्राणी विंग की है। पंचकूला के दो वन्य प्राणी विहार जोकि बीड़ शिकारगाह व खोल- हाय-रायतन है, जिनका सुरक्षित क्षेत्र वन्य प्राणी कार्यालय को सौंपा जा रहा है। अब से इन क्षेत्रों के प्रबंधन, संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी वन्य प्राणी कार्यालय की होगी।

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!