बुधवार को दिन भर नहीं आया पानी, विभाग नहीं ले रहा गंभीरता से
छछरौली, यमुनानगर। कस्बा छछरौली की कई कालोनियों में पिछले कई दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।इसकी वजह से लोगों को पीने तक पानी नहीं मिल रहा है। विभाग को इसकी जानकारी है इसके बावजूद गर्मी के मौसम में इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वहीं विभाग के एसडीओ का कहना है कि वह चेक करवाएंगे कि कहां पर दिक्कत है।
एक ओर तापमान यानी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है, वहीं जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कस्बा छछरौली के कई मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। कस्बा छछरौली में करीब 12 वाटर सप्लाई के टयूबवेल हैं। मगर इसके बाद भी पेयजल आपूर्ति के हालात खराब हो रहे है। छछरौली निवासी जगदीश मदान ने बताया कि बीते कई दिन से उनके मोहल्ले के अलावा आस-पास के काफी एरिया में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। बुधवार को भी उनके एरिया में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई तो उन्होंने विभाग के एक कर्मचारी से बात की तो उसने बताया कि एक टयूबवेल में खराबी चल रही है ओर इसकी शिकायतें भी आ रही है। वह इसको ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छछरौली में कई टयूबवेल है, यदि एक टयूबवेल खराब हो भी गया है तो दूसरे टयूबवेल से पानी आना चाहिए क्योकि आमतौर पर सभी की पाइप लाइन एक दूसरे से कनेक्ट रहती है। ऐसी हालत में पानी न आना दर्शाता है कि तकनीकी रुप से भी कई कमियां है जिसको दूर करने की जरुरत है।
वहीं इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग छछरौली के एसडीओ गुरदीप सिंह ने बताया कि कल चेक करवाएंगे ओर समस्या को दूर किया जाएगा।