करनाल, पानीपत, यमुनानगर। सिंचाई विभाग की करनाल डिविजन की विजिलेंस विंग ने अपने अंतगर्त आने वाली वाटर सर्विसेज डिविजनों को बाढ़ से बचाव के कार्यों में हो रही देरी की वजह को लेकर एक पत्र भेजा है, जिसमें बाढ़ सीजन के आने के बावजूद कई साइटों पर पत्थर न पहुंचने व जहां पर स्टोन बोल्डर रिलीज कर दिया वहां पर काम में देरी क्यों हुई इसका कारण पूछा है। विजिलेंस विंग काम शुरु होने के समय से ही लगातार साइटों पर विजिट कर रही है। बताया जाता है कि विंग द्वारा लगातार साइटों के काम के स्टेटस को लेकर लगातार आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है, हालांकि विभागीय कार्यप्रणाली में बहुत अधिक सुधार तो नहीं हुआ मगर हर बार की तरह इस बार विभाग के अधिकारी जवाबदेही से बच जाएंगे ऐसा संभव नहीं लगता।

सोमवार को विजिलेंस विंग द्वारा वाटर सर्विसेज डिविजन इंद्री, करनाल, पानीपत, जगाधरी, दादुपुर के अलावा एचकेबी डिविजन जगाधरी को भेजे पत्र में कहा है कि बाढ़ का सीजन आ गया है। फ्लड वर्कस  30 जून तक कंपलीट हो जाने चाहिए थे मगर कई साइटों पर अभी तक पत्थर नहीं पहुंचा है।  इसके साथ पूछा गया है कि जिन साइटों पर पत्थर रिलीज कर दिया गया है वहां पर काम में देरी क्यों हो रही है। पत्र में यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए नाली, चैनल का काम पूरा होने के बाद कोई अनिधकृत पाइप आदि न छोड़ा जाए, इसके साथ ही विभाग की जमीन पर कहीं कोई अवैध कब्जा न हो।

इस बार विजिलेंस विंग के अधिकारी लगातार फील्ड में उतरे हुए हैं जिसकी वजह से थोड़ी सी पारदर्शिता की हालत बनी है। जबकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ क्योंकि पिछली बार भी बाढ़ बचाव के काफी काम छूट गए थे। उन कामों के न होने की वजह से क्या नुकसान हुआ ओर इसको लेकर विभाग ने क्या कार्रवाई की इसका आज तक पता नहीं चला।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!