•  अधिकारी ने अपने नोट में पूरी तरह से लिख दिए हैड के बदहाल होते हालात, विभाग की जमीन पर मिले अवैध कब्जे

दादुपुर हैड, यमुनानगर। सिंचाई विभाग की विजिलेंस विंग के एक्सईएन 12 जुलाई को सुबह लगभग साढे तीन बजे अचानक दादुपुर हैड की हालात की जांच के लिए पहुंच गए। जांच के दौरान उन्हें मौके पर विभाग के एक्सईएन, एसडीओ या जेई समेत कोई अधिकारी नहीं मिला। इसके साथ ही हैड पर लाइटिंग समेत तमाम गंभीर खामिंया मिली। जिसको उन्होंने वहां रजिस्टर में दर्ज किया व कैनाल वायर के माध्यम से तमाम अधिकारियों को भेज दिया है।

सिंचाई विभाग की फ्लड सीजन में बरती जा रही गंभीरता को विभाग के विजिलेंस विंग ने खोल कर रख दिया है। बताया जाता है कि 12 जुलाई को विंग के एक्सईएन हरिदेव कांबोज अचानक से सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हैड पर पहुंचे। उन्होंने अपने नोट में लिखा कि हैड पर लाइट का कोई अरेंजमेंट नहीं था। हैड से दादुपुर रेस्ट हाऊस रोड पर पूरी तरह से ब्लैक आऊट जैसी स्थिति थी। इस रोड के अलावा अन्य जगह भी यही हालात थे।  हैड पर गेट पूरी तरह से वर्किंग हालात में नहीं थे। कुल मिलाकर इंस्पेक्शन में यह पाया गया कि यहां पर मौजूद अधिकारी  हैड की सही देखरेख नहीं कर रहे। जबकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्ट्रक्चर है।

इंस्पेक्शन के समय हैड पर न कोई जेई न कोई एसडीओ न ही एक्सईएन मिले। इसलिए एसई से कहा गया कि वह अपने अधिकारियों को हैडक्वार्टर मेंटन करने के लिए निर्देशित करे। हैड पर कांग्रेस घास बहुत बड़ी मात्रा में खडी है, यानी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।  हरेवा-खदरी रोड साइड पर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे पाए गए इसके लिए सिंचाई विभाग के एक्सईएन को इन पर एक्शन लेने व अपनी जमीन को खाली करवाने के लिए कहा गया। यानी दादुपुर हैड पर हालात किस कदर बिगड़ी हुई है, इसकी पुष्टि खुद विभाग की विजिलेंस ने ही कर दी है।

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!