कलेसर, यमुनानगर। सेवा पखवाड़ा के तहत वन्य प्राणी विभाग द्वारा कलेसर नेशनल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया, वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम की देख-रेख में यह स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान वन्य प्राणी विभाग के स्टाफ व मजदूरों ने नेशनल पार्क के मेन गेट व कैंपस गेट ओर पावंटा की ओर जा रहे नेशनल हाइवे के दोनों ओर साफ-सफाई की।
वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि अभियान के तहत इस एरिया में फैली गंदगी जिसमें पालीथीन, खाली बोतलें व अन्य कचरा उठवाया गया। उन्होंने बताया कि इस ओर आने वाले पर्यटकों को भी विभाग के कर्मचारी हमेशा अपील करते हैं कि यहां पर गंदगी न फैलाई जाए केवल यही नहीं कहीं पर भी गंदगी न फैलाई जाए। वेस्ट मैटिरियल का सही तरीके से निपटान किया जाए, ताकि न किसी आमजन न ही किसी वन्य प्राणी को दिक्कत का सामना करना पड़े।
उन्होंने बताया केवल एक दिन साफ-सफाई से स्वच्छता अभियान पूरा हो जाए वह ऐसा नहीं मानते, बल्कि इस तरह के अभियान एक संदेश देने के लिए होते हैं कि हम अपनी दिनचर्या में भी अच्छी आदत अपनाए व अपने आस-पास के एरिया को स्वच्छ रखें।