- देर रात ब्यूरो की कार्रवाई के बाद काबू में आए अवैध खनन में संलिप्त वाहन, एक डेढ़ माह से मचाया हुआ था अवैध खनन का आंतक
यमुनानगर। स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव डेकडीवाला के खेतों में अवैध खनन करते तीन वाहनों को पकड़ा। इसमें एक जेसीबी व दो डंपर शामिल थे। ब्यूरो ने इन वाहनों को सीज कर उन्हें उधमगढ यार्ड में खड़ा करवा दिया। देर रात एनफोर्समेंट ब्यूरो की कार्रवाई से एरिया में रात भर अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंसपेक्टर रोहताश ने बताया कि पिछले कई दिन से लगातार प्रतापनगर के गांव डेकडीवाला में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। जब भी टीम उस तरफ कार्रवाई के लिए जाती तो अवैध खनन करने वालों को पहले से सूचना मिल जाती ओर वह भाग निकलते। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने एक योजना के तहत देर रात 12 बजे के करीब अचानक रेड की तो मौके से अवैध खनन करते तीन वाहन पकड़े गए। जिसमें एक जेसीबी व दो डंपर शामिल है। पकड़े गए वाहनों को उधमगढ़ यार्ड में खड़ा करवा दिया गया है। जुर्माना जमा होने पर ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।
लगभग एक डेढ़ माह से अवैध खनन करने वालों ने मचाया हुआ था आंतक
पिछले लगभग एक डेढ़ माह से इस डेकडीवाला में स्कूल के समीप खेती योग्य जमीन पर अवैध खनन चल रहा था। इसकी सूचना कई बार लोगों ने खनन विभाग को दी,मगर खनन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद एनफोर्समेंट ब्यूरो ने देर रात चल रहे अवैध खनन पर रेड कर वाहनों को पकड़ा।
गौसदन के समीप भूड़कला रास्ते पर भी चलता है अवैध खनन
भूड़कलां से ताजेवाला कच्चे रास्ते पर गौसदन के समीप लगातार अवैध खनन चलता है यहां दिन के समय के साथ रात भर गाड़ियां भर का निकलती है। यहां से एक बार कई वाहन पकड़े भी गए, मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ। आस-पास के ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही वहां पर भी कार्रवाई होगी। अवैध खनन से इस पूरे क्षेत्र में खेती की जमीनें बर्बाद हो रही है।




