• दादुपुर ब्लाक अब जगाधरी की बजाय कलेसर रेंज का पार्ट होगा

यमुनानगर। फारेस्ट डिविजन यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया को वाइल्ड लाइफ विंग को ट्रांसफर करने के बाद फारेस्ट ब्लाकस का पुर्नगठन किया गया है। 4 सितंबर 2025 को डीएफओ यमुनानगर के प्रस्ताव के बाद पीसीसीएफ ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे दादुपुर ब्लाक का एरिया अब कलेसर रेंज के साथ जुड़ गया है।

पीसीसीएफ के पत्र क्रमांक 1166-69 दिनांक 5 सिंतबर 2025 के अनुसार डीएफओ यमुनानगर ने कलेसर नेशनल पार्क व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया को ट्रांसफर करने के बाद यमुनानगर डिविजन के बीटस, ब्लाकस व रेंजों के पुर्नगठन के लिए पत्र संख्या 1070 दिनांक 4 सिंतबर के माध्यम से एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इसके अनुसार कलेसर रेंज के ब्लाक खिल्लांवाला ब्लाक में अब खिजरी, मुजाफ्त, बागपत (टी), खिजराबाद यानी प्रतापनगर में अराईयांवाला (टी), प्रतापनगर, उर्जनी(टी), ताजेवाला ब्लाक में मांडेवाला, ताजेवाला, भूड़, हर्बल पार्क (टी), के अलावा जो नया ब्लाक दादुपुर जोड़ा गया है उसमें दादुपुर( टी), मुजैहदवाला (टी), देवधर (टी) शामिल है।

इसके अलावा छछरौली रेंज के कोट ब्लाक में डारपुर (टी), ताहरपुर, जैतपुर, बनसंतौर, कोट बीट शामिल है। जगाधरी रेंज के भगवानगढ ब्लाक में बूड़िया(टी), कलानौर, मानकपुर, बीर टापू, कैत बीट शामिल होगी, यानी कलेसर रेंज का विस्तार अब दादुपुर तक हो गया है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!