यमुनानगर। जिला यमुनानगर में आम किसानो के साथ केचुंआ खाद प्लाट के बैंड लगवाकर लाभ कमाने का लालच देकर एग्रो नेचर फार्मिंग्स फर्म दवारा करोङों रुपए की धोखाधङी की थी। जिस पर जिला पुलिस दवारा उपरोक्त फर्म के विरुद केस दर्ज करकेअभियोग की तफतीश आर्थिक अपराध शाखा यमुनानगर को सौंपी गई।आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह के नेतृत्व में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा त्तवरित पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 6 सिंतबर को इंचार्ज आर्थिक अपराध शाखा के नेतृत्व में उनकी टीम दवारा आरोपी गौरव वासी वजीदा जाटान जिला करनाल को गुप्त सूचना के आधार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

गौरव केस दर्ज होने के बाद अपने पिता जोगिंदर राज के साथ दुबई भाग गया था और अब वापस आकर दिल्ली छुपने की फ़िराक़ में था।मामला आम किसानों के साथ करोङों रुपए की धोखाधडी से जुडा होने के कारण पकङे गए गौरव को कल न्यायालय जगाधऱी में पेश किया गया वहां से गौरव का दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी गौरव के रिमांड के दौरान अन्य आरोपियान की तलाश करके उनको गिरफ्तार किया जाएगा व आरोपी गौरव से इस धोखाधड़ी में हासिल किए गए पैसे बरामद किए जाएगे।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!