यमुनानगर। रामपुरा चौकी पुलिस ने करीब एक लाख रुपए कीमत की 26.21 ग्राम हेरोइन (स्मैक)  सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पहले भी करीब आठ मामले नशीले पदार्थों के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक आजाद नगर गली नंबर 6 में नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई मुकेश, सुरेंद्र, सुखविंदर, विनोद, अमित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी राजीव मिगलानी को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 26 ग्राम 21 मिलीग्राम हीरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी पहचान आजाद नगर गली नंबर 9 निवासी हर्षदीप उर्फ गुल्लू  के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के आठ मामले दर्ज है और 4 महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया आते ही फिर से उसने नशीले पदार्थों की तस्करी का काम शुरू कर दिया।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!