- उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 5 जिलावासियों की समस्याएं
पंचकूला। डीसी सतपाल शर्मा ने आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 5 लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर संबंधित विभाग को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने शिविर में पंचकूला निवासी की शिकायत पर माता मनसा देवी सिंह द्वार के साथ पीर बाबा की मजार को मेन रोड से हटवाने की मांग पर पीएमडीए को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने शिव कुमार निवासी सुखदर्शनपुर की फैक्ट्री के गंदे पानी की निकासी को भूमि (जमीन) में आने से रोकने की शिकायत पर पीडब्लयूडी बीएंडआर को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।




