- लकड़ी के अलावा आरापत्ती को वन विभाग ने किया जब्त, आरोपी को किया अदालत में पेश
छछरौली, यमुनानगर। प्रोटेक्टड फारेस्ट ताहरपुरकलां के जंगल से पेड़ काट रहे एक आरोपी को वन दरोगा ने काबू कर लिया, वहीं दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। मौके से काटे गए एक पेड़ की लकड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया।
रिपोर्ट के अनुसार ताहरपुर बीट के इंचार्ज वन दरोगा मिंटू कुमार बुधवार की देर रात को जब जंगल में गश्त कर रहा था तो आरापत्ती से जंगल में पेड़ कटने की आवाज सुनाई दी। वन दरोगा ने जब जंगल के उस हिस्से की ओर गया जहां से आवाज आ रही थी तो टार्च की रोशनी में देखा कि दो व्यकित खैर के पेड़ काट कर उसमें आरापत्ती से चीरा लगा रहे थे। वन दरोगा ने मौके से मुकारबपुर वासी अरशद को दबोच लिया। जबकि दूसरा व्यकित पास खड़ी मोटरसाइकिल से भागने में सफल हो गया। टार्च की रोशनी में भागते हुए युवक की पहचान मुकारबपुर के संदीप के रुप में हुई।
जंगल में आरोपियों ने फिलहाल एक पेड़ काटा था, जिसके चार पीस किए गए थे। वन दरोगा ने मौके पर पुलिस को बुला लिया व मौका निरीक्षण करवाया। मौके से पकड़े गए खैर के चार पीस के अलावा आरापत्ती को कोट मुख्यालय में रखा गया। आरोपी को रेंज मुख्यालय छछरौली लाया गया। प्रोटेक्टड फारेस्ट ताहरपुरकलां से पेड़ काटना वन अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए छछरौली के रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने पकड़ी गई लकड़ी व आरापत्ती को जब्त कर लिया व आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।