यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अम्बाला यूनिट ने मूल रूप से नेपाल के रहने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने मेंं सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक (अम्बाला) जगबीर सिंह व इंचार्ज यूनिट अंबाला इंस्पेक्टर महरूफ अली ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम औरंगाबाद रेस्ट एरिया हाईवे पुल सदर यमुनानगर रोड पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली की प्रदीप कुमार वासी भम्भोली जो आज अपनी गाड़ी से अफीम लेकर अपने घर जाएगा जिसको मुकदमा नंबर 376 मे गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के बाद प्रदीप कुमार की शिनाख्त पर नेपाल के रहने वाले लंबू कुमार मुखिया निवासी गांव मीरतोल थाना पथरिया जिला परसा नेपाल वा राजकपूर महतो गांव हरपुर थाना पांडेपुर जिला परसा नेपाल के रहने वाले हैं को बस अड्डा बहदराबाद हरिद्वार (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया है जिसको अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा इनके अतिरिक्त जो भी मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व आरोपीयों से गहनता से पूछताछ की जायेगी। विस्तार से जानकारी देते हुए निरीक्षक महरूफ अली ने बताया कि जहां से भी यह अफीम खरीद कर लाए थे और जहां सप्लाई करनी थी, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।




