प्रतापनगर, यमुनानगर। प्रतापनगर एरिया में नैनावाली स्कूल के समीप अवैध खनन की साइट पर सोमवार को खनन टीम के दौरे के बावजूद वहां पर अवैध खनन नहीं रुका है। रात की शुरुआत होते ही जेसीबी व एचएम खेती की जमीनों में घुस कर अवैध खनन करते है। रविवार देर रात नैनावाली स्कूल के समीप चल रहे अवैध खनन के वीडियो के सामने आने के बाद खनन विभाग के अधिकारी सोमवार को मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके का मुआयना किया, इसके बावजूद सोमवार रात ढलते ही दोबारा से वहां पर अवैध खनन चालू हो गया। इस साइट के अलावा भूड़कला से ताजेवाला का रास्ते के समीप अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है। जो रास्ता कभी 30 से 40 फीट चौड़ा होता था, अवैध खनन की वजह से वह बहुत संकरा हो गया है।

प्रतापनगर एरिया के नैनावाली स्कूल के समीप खेतों में रात ढलते ही अवैध खनन चालू हो जाता है। यहां पर बड़े पैमाने पर गहरे गडडे बना दिए गए हैं। आस-पास के लोग बताते है पिछले कई दिन से लगातार यहां पर अवैध खनन चल रहा है।  रविवार को चल रहे अवैध खनन का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को जिला खनन अधिकारी के अलावा माइनिंग इंस्पेक्टर ने मौके का दौरा किया। खनन निरीक्षक रोहित के अनुसार वहां पर खनन के निशान पाए गए। जिस पर कार्रवाई की जाएगी।  जिसके बावजूद सोमवार रात को फिर से वहां पर अवैध खनन हुआ।

खनन टीम के दौरे के दौरान नैनावाली में केवल एक रात को अवैध खनन नहीं किया गया, उसके बाद दोबारा से बुधवार व वीरवार रात दस बजते ही एचएम व डंपर गडढे में उतर गए ओर रात भर अवैध खनन किया, यानी खनन माफिया को खनन विभाग का कोई डर नहीं है। विभाग ने अगर कार्रवाई की है तो आखिर दोबारा खनन कैसे शुरु हो गया। 

इस बारे में जब एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंसपेक्टर रोहताश से बात की गई तो उनका कहना था कि वह चेक करवा कर जो भी कार्रवाई बनेगी वह करेंगे। 

 

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!