प्रत्येक बैग में भरी हुई थी 25 से 30 किलोग्राम पॉलिथीन, रेलवे रोड पर जेपी अस्पताल के सामने की गई कार्रवाई
यमुनानगर। नगर निगम ने बुधवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। पॉल्यूशन बोर्ड व नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार दोपहर बाद रेलवे रोड पर जेपी अस्पताल के सामने प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी। नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन व पॉल्यूशन बोर्ड के एसडीओ गौरव व अन्य सदस्यों की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच करने पर गाड़ी से पांच कट्टे प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई। यह पॉलिथीन रेलवे रोड स्थित धूपबत्ती मार्केट की दुकान से पिकअप में परचून के सामान के साथ लोड होकर हिमाचल प्रदेश के रेणुका जी जा रही थी। पकड़ी गई पॉलिथीन को पॉल्यूशन बोर्ड व निगम की टीम ने जब्त किया। इसके बाद निगम की टीम ने जिस दुकानदार से यह पॉलिथीन सप्लाई की गई थी, उस दुकानदार का 25 हजार रुपये का चालान किया गया।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे रोड से एक पिकअप वाहन में परचून के सामान के साथ प्रतिबंधित पॉलिथीन की हिमाचल प्रदेश में सप्लाई की जा रही है। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि पिकअप को पकड़ने के लिए उन्होंने नगर निगम कार्यालय के बाहर जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद उन्हें रेलवे स्टेशन की तरफ से पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। उन्हें सामने देख वाहन चालक ने पीछे ही अपनी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रुकी देख उनकी टीम ने दौड़कर वाहन चालक को दबोच लिया और पिकअप की जांच की।
जांच के दौरान पिकअप में परचून के सामान के नीचे छिपाकर रखे प्रतिबंधित पॉलिथीन के पांच कट्टे बरामद हुए। प्रत्येक कट्टे में 25 से 30 किलोग्राम पॉलिथीन भरा हुआ था। जिसे जब्त किया गया। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी में यह सामान महावीर चौक के पास थोक विक्रेता दुकानदार की दुकान से लोड किया गया है। पूरे सामान का बिल उसके पास है। यह सामान वह हिमाचल प्रदेश के रेणुका जी लेकर जा रहा था। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि पकड़ी गई पॉलिथीन को जब्त किया गया। इसके बाद निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के निर्देशों पर दुकानदार का 25 हजार रुपये का चालान किया गया।