छछरौली, यमुनानगर। खंड छछरौली के गांव मानकपुर की पंचायती जंगल से लाखों की शीशम के अवैध कटान का मामला शातं नहीं हुआ था कि कटान के बिल्कुल साथ लगते एरिया में बड़े पैमाने पर मिटटी का अवैध खनन कर लिया गया। इस मामले की सूचना जब एसडीएम छछरौली को लगी तो उन्होंने इस बारे में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया व खंड कार्यालय को कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद जाकर खनन विभाग के कर्मचारियों ने मौका किया।
ब्लाक छछरौली के अंतर्गत पंचायतों में अवैध कटान, रास्तों का अवैध खनिज परिवहन व अवैध खनन की घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में मानकपुर पंचायत के जंगल से चोरों ने शीशम के बीस से अधिक पेड़ चोरी से काट लिए। इस मामले में लकड़ी व गाड़ी सहित आरोपी पकड़े गए। अभी इस घटना को एक ही दिन नहीं बीता था कि उसी जंगल से जहां पर शीशम के पेड़ काटे गए उसके समीप से ही बड़ी मात्रा में मिटटी का अवैध खनन कर लिया गया।
दो बड़े व गहरे गडडे मौके पर अवैध खनन की गवाही दे रहे हैं। इस अवैध खनन मामले में न तो पंचायत न ही बीडीपीओ कार्यालय को सूचना मिली। जब इसकी जानकारी एसडीएम छछरौली को दी गई तो उन्होंने इस बारे में संबधित विभागों को कार्रवाई करने को कहा।
बताया जाता है कि इस मामले में खनन कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया है इसके साथ ही पंचायत ने एक प्रस्ताव बीडीपीओ को दिया है। अब सवाल यह है कि इस बारे में जब बीडीपीओ छछरौली से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया न ही जिला खनन अधिकारी ने फोन उठाया। ऐसे में जब कोई सूचना देने चाहे तो आखिर किसको दे ओर कार्रवाई की जानकारी लेना चाहे तो किससे ले। प्रदेश सरकार जितनी सख्ती कर ले जब तक अधिकारियों का रवैया ऐसा रहेगा तो घटनाओं को कैसे रोका जा सकेगा।
इस बारे में जब एसडीएम छछरौली रोहित कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने इस मामले में माइनिंग विभाग व पंचायत के अधिकारियों को चेक करने व कार्रवाई करने के लिए कहा है।



