छछरौली (यमुनानगर)। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय छछरौली के अंतर्गत आने वाली मामली पंचायत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत की जमीन से अवैध कब्जे हटवाए हैं। इससे पंचायत की रेवेन्यू (आमदनी) में इज़ाफा हुआ है। पंचायत अब लगातार विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है ताकि गांव को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जा सके।

सरपंच किरणा देवी ने बताया कि पंचायत ने गांव की गलियों और नालियों सहित कई विकास कार्य करवाए हैं। अब प्राथमिकता उन कार्यों को पूरी करने की है जो लंबे समय से अधूरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि पंचायत की लगभग आठ एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा था, जिसे अब मुक्त करवाया गया है।इसके साथ ही, गांव मीरपुर में पंचायत की करीब छह एकड़ उबड़-खाबड़ जमीन की मनरेगा के तहत लेवलिंग करवाई गई है, ताकि वह भी पंचायत के उपयोग में लाई जा सके।

ग्राम सचिव राजेश सैनी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाले सभी निर्देशों को पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!