दादुपुर, यमुनानगर। जयधर के समीप संरक्षित वन क्षेत्र हाइडिल चैनल से खैर तस्करों ने 8 पेड़ काट लिए। फारेस्ट स्टाफ सूचना पाकर मौके पर पहुंचा तो आरोपी भागने लगे, मगर फारेस्ट स्टाफ ने चार आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से कटे खैर के पेड़ों की लकड़ी बरामद कर ली गई। पकड़े गए आरोपियों को कलेसर रेंज ले जाया गया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया।

फारेस्ट डिविजन यमुनानगर की कलेसर रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले दादपुर ब्लाक में शनिवार देर शाम को फारेस्ट स्टाफ को सूचना मिली कि द जयधर शमशान घाट के समीप हाइडिल चैनल पर खैर के पेड़ काटे जा रहे है। सूचना मिलने पर योगेश कुमार, वन दरोगा विकास नेहरा, वन दरोगा नरेश रंगा, वन रक्षक टेकचंद के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे वहां जाकर देखा तो छह से सात व्यकित पेड़ काट रहे थे।

जब फारेस्ट कर्मचारी उनको पकड़ने के लिए गए तो खैर काट रहे आरोपी भागने लगे, कर्मचारियों ने भागते हुए चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यकित चिक्कन निवासी गुरनाम, सुशील, डारपुर निवासी विशाल, अर्जुन माजरा निवासी कमल है। भागने वाले एक व्यकित की पहचान जयधर निवासी तेलू के रुप में हुई। मौके पर खैर के आठ पेड़ों की मुंडिया मिली। मौके से एक सुपर स्पैलेंडर बाइक भी मिली। वहीं से काटी गई खैर की लकड़ी बरामद हुई।  पकड़ी गई लकड़ी, आरोपियों व बाइक को कलेसर रेंज ले आया गया। उसके बाद पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई के लिए दे दिया गया।

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!