कुरुक्षेत्र। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कुरुक्षेत्र शाखा की ओर से शुक्रवार शाम को एक निजी होट में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट पर एक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आईएमए सदस्यों व उनके परिवारों को दवाओं और कॉस्मेटिक उत्पादों से जुड़े कानूनों, नियमों और उनके व्यावहारिक अनुपालन के प्रति जागरूक करना रहा।

इस अवसर पर हरियाणा के स्टेट ड्रग कंट्रोलर ललित गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विस्तृत संबोधन में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के विभिन्न प्रावधानों, दवाओं की गुणवत्ता, भंडारण, बिक्री तथा मरीजों की सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक चिकित्सक के लिए इन नियमों की सही जानकारी अत्यंत आवश्यक है, ताकि मरीजों को सुरक्षित और मानक उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

कार्यक्रम का आयोजन आईएमए कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. रक्षपाल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। सत्र की शुरुआत शाम को हुई, जिसके बाद प्रश्नोत्तर एवं संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट से संबंधित अपनी शंकाओं को मुख्य वक्ता के समक्ष रखा, जिनका संतोषजनक समाधान किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों और उनके परिजनों ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों ने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे न केवल कानूनी जानकारी बढ़ती है, बल्कि चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।

 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!