सढाैरा/यमुनानगर। सरकारी जंगल से अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सढौरा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सालेहपुर पीएफ क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां अज्ञात लोगों द्वारा खैर के 11 पेड़ों को काटकर चोरी कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन रक्षक राम कुमार अपने वन दरोगा बलबीर सिंह के साथ सालेहपुर पीएफ क्षेत्र की गश्त पर थे। गश्त के दौरान यह सामने आया कि 6 और 7 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी जंगल से खैर के 11 पेड़ काट लिए गए। जांच के दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक सफेद रंग की गाड़ी रात के समय जंगल की ओर आती-जाती दिखाई दी। इसी आधार पर मामले को संदिग्ध मानते हुए वन विभाग द्वारा कटी हुई लकड़ी के ठूंठों की फोटो ग्राफी करवाई गई और वन अपराध रिपोर्ट (F.O.R. No. 027/0238) दर्ज की गई। इसके बाद वन विभाग द्वारा पुलिस को रिपोर्ट भेजकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कराने का अनुरोध किया गया।
इस मामले में वन राजिक अधिकारी सढौरा अजय कुमार की ओर से थाना प्रभारी सढौरा को लिखित शिकायत भेजी गई। शिकायत के आधार पर थाना सढौरा में 303 BNS में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!