तीन पेड् काट कर लकड़ी में लगा रहे चीरा, स्टाफ ने पकड़ने की कोशिश की तो भाग खड़े हुए तस्कर
कलेसर, यमुनानगर। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया कलेसर में पड़ने वाली मेहरनीवाला जंगल से खैर के पेड़ काट कर लकड़ी ले जाने के प्रयासों को वन्य प्राणी विभाग ने विफल कर दिया। वन्य प्राणी विभाग ने मौके से एक बाइक समेत लकड़ी के 11 पीस बरामद किए। मामले की जांच में छह लोगों को इस कटान में संलिप्त पाए जाने पर उनकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग की शिकायत पर ताहरपुर व डारपुर के छह लोगों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 2, 27,29,39,50,,51 व बीएनएस की धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक लीलू राम ने बताया कि मेहरनीवाला बीट इंचार्ज प्रदीप जब शाम को लगभग सात बजे जंगल की गश्त पर था तो उसे थोड़ी दूरी पर पेड़ों के कटने की आवाज सुनाई दी, जब नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि छह खैर तस्कर खैर के पेड़ काट कर उसमें चीरा लगा रहे थे। जब विभाग के कर्मचारी ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में सफल हो गए। टार्च की रोशनी में भागते हुए दो आरोपियों की पहचान हो गई, जो ताहरपुर निवासी दीनमोहम्म्द व शराफत थे। जंगल में जांच करने पर तीन कटे पेड़ों की मुंडिया मिली। मौके पर एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई। वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी ने मौके पर अपने स्टाफ को बुलाकर मौके से बरामद हुए 11 पीस लकड़ी व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया व उसे कलेसर वन्य प्राणी विहार कार्यालय में ले आया गया। जांच के बाद पता चला कि इन पेड़ों को ताहरपुर कलां निवासी दीनमोहम्मद, शराफत, इसरार, रमजान व डारपुर निवासी तालिब व दिलशाद ने काटा हैं। संरक्षित क्षेत्र व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया होने की वजह से इस वन अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।





