छछरौली, यमुनानगर। कस्बा छछरौली से शाहपुर को जोड़ने वाली नई सड़क इन दिनों अवैध खनन माफिया के लिए सेफ रुट बनती जा रही है। रिर्जव फारेस्ट क्षेत्र से गुजरने वाले इस मार्ग पर रोज़ाना रात ढलते ही बिना ई-रवाना, बिना बिल और बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व अन्य वाहन घाड़ क्षेत्र से रेत-बजरी लेकर सीधे छछरौली पंचायत की गलियों में घुस रहे हैं। इससे न केवल सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, बल्कि कस्बे की सड़कें और गलियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने का खतरा बन गया है।

रात 11 बजे बाद शुरू होता है अवैध खेल
छछरौली पशु अस्पताल से होकर शाहपुर तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी यह नई सड़क पिछले डेढ़ माह से खनन माफिया को खास तौर पर रास आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 11–12 बजे के बाद, जब कस्बावासी गहरी नींद में चले जाते हैं, तभी अवैध खनिज से भरे वाहनों की आवाजाही शुरू होती है। यह सिलसिला सुबह सात–आठ बजे तक बिना किसी रोक-टोक के जारी रहता है।

सुबह की सैर और पूजा भी हुई मुश्किल

लेदी की ओर से आने वाले ओवरलोड वाहन सुबह तक बाजार और पंचायत की गलियों से गुजरते रहते हैं। हालात ऐसे हैं कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों और धर्मस्थलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन बिना नंबर प्लेट और दस्तावेजों के खुलेआम बाजार में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं।

पंचायत, बीएंडआर, आरटीए  की चुप्पी

चौंक नंबर दो से होकर गुजरने वाले इस रास्ते पर अवैध खनिज से लदे वाहनों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। कस्बावासियों का आरोप है कि इस संबंध में शिकायतें करने के बावजूद न तो पंचायत ने रास्ते पर बेरिकेड लगवाए, न ही आरटीए ओवरलोड वाहनों का चालान कर रहा है और न ही बीएंडआर विभाग ने अपनी लिंक रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई। ऐसे में जिलास्तरीय डीएलटीएफ बैठकों और निगरानी व्यवस्था की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

पंचायत नही रुकवा रही तो बीडीपीओ कार्यालय भी कर रहा है अनदेखा

शाहपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे तौर पर छछरौली पंचायत की सीमा में घुस जाते है। पंचायत ने एक डेढ माह से कहीं पर बेरिकेड नहीं लगवाया तो खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय भी लापरवाही दर्शा रहा है। इस मामले में बीडीपीओ कार्यालय ने क्या कार्रवाई की है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मामले को लेकर छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार का कहना है कि अवैध खनिज परिवहन की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन की यह सख्ती ज़मीन पर कब और कितनी प्रभावी साबित होती है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!