-थाना बिलासपुर, जिला यमुनानगर में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत व्यावसायिक मात्रा का मामला दर्ज।
यमुनानगर।हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अंबाला यूनिट ने थाना बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव भट्टूवाला से सफलता हासिल करते हुए 1032 अवैध नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल वजन 445 ग्राम व्यावसायिक मात्रा) बरामद किए हैं। यह कार्रवाई ब्यूरो प्रमुख,महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए थाना बिलासपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार व उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर भगवानपुर मोड़, गाँव भट्टुवाला से एक संदिग्ध युवक को काबू किया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1032 खुले नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान भटटूवाला निवासी अब्दुल थाना बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बिलासपुर में NDPS Act की धारा 22(C)-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद कैप्सूलों को FSL मधुबन भेजा गया है,चूँकि कैप्सूल खुले थे, इसलिए FSL रिपोर्ट आने के बाद आगे की गिरफ्तारी और कार्रवाई की जाएगी।