दादुपुर हैड, यमुनानगर। सिंचाई विभाग द्वारा दादुपुर हैड पर बने हुए पार्क के बहे किनारों की दोबारा से करवाई गई मरम्मत की फिर से पोल खुलने लगी है। पार्क के वेस्टएंड कार्नर पर फिर से बड़ी दरार आ गई है, सीसी से पक्का किया गया किनारा दोबारा टूट कर बह सकता है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि दोबारा से मरम्मत के नाम पर न तो नीचे से उसको पक्का किया गया, वहां पर लगाए गए कटटोंं के ऊपर ही सीसी मैटिरयल डाल दिया गया, जिसकी वजह से दोबारा से यह हालत हो गई है।।
दादुपुर वाटर सर्विसेज डिविजन के मुख्यालय के सामने ही काम की ऐसी हालत है कि उसको देखकर कहीं से नहीं लगता कि विभाग के अधिकारी किसी काम के प्रति गंभीर है। मानसून सीजन में पहली-दूसरी बारिश में ही काम की गुणवता नजर आने लगी थी। मगर अब तो मानसून सीजन लगभग आफ हो चुका है। नहर की कैपिस्टी से कम पानी में दोबारा से किनारों में दरार आना या उसका टूटना यह दर्शा रहा है कि काम की गुणवता आखिर क्या थी। यहीं से पीएलसी यानी नई नहर का काम चल रहा है उसमें भी कई जगह बारिश के सीजन में नए बने किनारे बह गए थे। मगर पार्क की हालत तो बदतर होती जा रही है। फिर भी कोई जांच नहीं होती।
यहां पर साइडों के किनारे तो बह ही गए है पार्क के अंदर की हालत भी ऐसी हो गई है उसमें किसी का जाना आसान नहीं है। उसमें ओपन जिम स्थापित किया गया था आज जहां पर हरियाली ओर जिम बना हुआ था वह पूरी तरह से उजाड़ हो चुका है। पार्क में आने वाले लोग बताते है कि पिछले तीन चार साल से जो हालात बदतर हुए है पहले वैसा कभी नहीं था। कहीं कोई समस्या होती थी उसका समाधान कर दिया जाता था। मगर अब तो किसी को फर्क तक नहीं पड़ता है।