- बिलासपुर के समीप आंबवाला गांव के पास गाड़ी छोड कर फरार हुए तस्कर, जाटावाला के एक खैर तस्कर की हुई पहचान
- उधर वन महोत्सव की तैयारियां चल रही थी, इधर खैर तस्करों ने लगातार दूसरी वारदात को दिया अंजाम
छछरौली, यमुनानगर। खैर तस्करों द्वारा एक बार फिर रिर्जव फारेस्ट व वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया से 12 खैर के पेडों को काट डाला गया। लकड़ी को स्कोर्पियो गाड़ी में लाद बाजार ले जाने के प्रयास को विभाग के स्टाफ ने विफल कर दिया। फिल्मी स्टाइल में स्कोर्पियो गाड़ी में तस्कर लकड़ी को लाद कर लगभग 15 किलोमीटर तक स्टाफ को भगाते रहे, तीन बार कोट ब्लाक इंचार्ज की प्राइवेट गाडी को अपनी गाड़ी से ठोका, गाड़ी ऊपर चढाने का प्रयास किया मगर आखिर में तस्करों को गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ा। पकड़ी गई गाड़ी से 80 पीस खैर के बरामद हुए। गाड़ी को पुलिस को सौंप दिया गया। वन रेंज अधिकारी द्वारा शिकायत देकर मामला दर्ज करने को कहा गया है।
यमुनानगर डिविजन में खैर तस्करों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब कलेसर में वन महोत्सव की तैयारियां चल रही थी। पूरा स्टाफ इवेंट मैनेजमेंट में बिजी था, इसका फायदा उठा कर तस्करों ने गोहराबनी व बीड ताहरपुर के जंगल में वारदात को अंजाम दिया। इससे लगभग एक दो दिन पहले खैर तस्करों ने दादुपुर में खैर का अवैध कटान किया था। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि कोट ब्लाक इंचार्ज अंकित 28 जुलाई 2025 को गोहराबनी के जंगल में गश्त कर रहा था, तो उसे जंगल में पतों व टहनियों के नीचे 8 पेड़ों की मुंडिया दिखी, जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कर ली। फिर 29 जुलाई 2025 को सुबह एक बजे बीड़ ताहरपुर में गश्त के दौरान पेड़ों की चार मुंडिया दिखी, जिसकी लकड़ी भी चोरी की जा चुकी थी।
29 जुलाई को रात लगभग आठ बजे सूचना मिली, इन जंगलों से काटी गई लकड़ी को स्कोर्पियो गाड़ी में लाद कर बाजार में बेचने के लिए ले जाया जाएगा। उसी समय कोट अडडा पर नाकेबंदी की गई। ब्लाक इंचार्ज अंकित के साथ दरोगा मिंटू नाकेबंदी पर मौजूद था। इसी दौरान दूर से आ रही एक संदिग्ध स्कोर्पियो गाड़ी का रुकने का इशारा किया गया तो उस गाड़ी चालक ने फारेस्ट स्टाफ को टक्कर मारने की कोशिश की। ब्लाक इंचार्ज ने अपनी निजी थार गाड़ी से उस गाड़ी का पीछा शुरु किया ओर मलिकपुर बांगर गावं के समीप तस्करों की गाड़ी को ओवरटेक कर उसके सामने गाड़ी अड़ा दी गई, तस्करों की गाड़ी ने स्टाफ की गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी, ओर बसातियांवाला रास्ते की ओर से बिलासपुर की ओर चल दिया। इसके बाद तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी से एक गाय को टक्कर मारी व रेहड़ी लेकर सड़क से गुजर रहे दो लोगों को टक्कर मारी। मगर आंबवाला गांव के समीप खेतों के रास्ते में पकड़े जाने के डर से तस्कर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। खैर से लदी गाड़ी को छोड़कर भागने वाले तस्कर की पहचान जाटावाला निवासी सरवेज के रुप में हुई, जबकि एक अन्य व्यकित भी उसके साथ था। पुलिस को मौके पर बुला लिया गया, गाड़ी को ट्रैक्टर से खींच कर बिलासपुर थाने ले जाया गया। पुलिस को छछरौली रेंज के अधिकारी दिनेश पूनिया द्वारा शिकायत देकर मामला दर्ज करने को कहा गया है।