• वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन पर किया केस दर्ज, आरोपी फरार
  • कुछ दिन पहले ही इब्राहिमपुर संरक्षित वन क्षेत्र से काटे गए खैरों से भरी एक इनोवा को भी पकड़ा गया था

 

छछरौली, यमुनानगर। छछरौली रेंज के बनसंतूर बीट के रिर्जव फारेस्ट व सेंचुरी एरिया मेहरनी वाला वन क्षेत्र में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। तस्करों द्वारा जंगल से तीन खैर के पेड़ काट लिए गए हैं।यह बीट लगातार खैर तस्करो के निशाने पर निशाने पर है यहां लगातार खैर कटान की घटनाएं हो रही है। यह वनीय क्षेत्र चौधरी सुरेंद्र सिंह हाथी पुनर्वास केंद्र के नजदीक लगती है। सुरेंद्र सिंह हाथी पुनर्वास केंद्र में चार हाथियों को रेस्क्यू कर प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है, मगर उसके नजदीक ही जंगल पर खैर तस्करों की बुरी नजर है।

बन संतूर बीट इंचार्ज मिंटू दरोगा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गश्त के दौरान जंगल से लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने 2-3 व्यक्ति जंगल से खैर के पेड़ काट रहे है पकड़ने का प्रयास करने पर आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। इनमें से दो की पहचान सरवेज तथा मुबारिक निवासी जाटावाला के रूप में हुई जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
मौके से 14 खैर के लकड़ी के पीस, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल और एक आरापत्ती बरामद की गई।

कुछ दिन पहले ही इसी रेंज के डारपुर ब्लाक के इब्राहिमपुर संरक्षित वन से काटे गए 4 पेड़ों की लकड़ी से भरी एक इनोवा गाडी पकड़ी गई थी, जिसमें से 32 पीस खैर के बरामद हुए थे।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!