करनाल। एफडीए की टीम ने करनाल के नीलोखेड़ी के गांव बुटाना में एक क्लीनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं बरामद की। जो  बिना किसी अनुमति के बिक्री या बांटने के लिए वहां रखी गई थी। 27 प्रकार की दवाओं को टीम ने सीज किया।

स्टेट ड्रग कंट्रोलर ललित गोयल ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बुटाना गांव में बिना किसी लाइसेंस के एक क्लीनिक चलाया जा रहा है। सूचना के बाद एफडीए से ड्रग कंट्रोल आफिसर विकास राठी व एसएमओ डा. वंदना ने गांव में उस क्लीनिक में पहुंच कर जांच की तो वहां पर बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाओं का स्टाक पाया। वहां पर उस क्लीनिक का इंचार्ज कोई लाइसेंस, खरीद बिल या बिक्री बिल नहीं दिखा पाया।

टीम ने ऐसी हालत में 27 प्रकार की विभिन्न दवाओं को सीज कर दिया। इसके साथ ही छह प्रकार की दवाओं के टेस्टिंग के लिए सैंपल भी लिए। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार इस प्रकार की छापामार कार्रवाई कर रहा हैं ताकि नियम कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!