डिस्ट्रिक माइनिंग फांउडेशन की बैठक में विकास कार्यों के लिए जारी किया गया पैसा, स्वास्थ्य विभाग को डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 25 लाख दिए गए
यमुनानगर। डिस्ट्रिक माइनिंग फांउडेशन की मीटिंग में खजूरी-जठलाना रोड के इंटरलाकिंग ब्लाक के निर्माण के लिए तीन करोड़ बीएंडआर विभाग को देने की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही कन्यावाला से मुजैहदवाला सड़क निर्माण के लिए 1 करोड की राशी एक्सईएन पंचायती राज को देने की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग को 3 डिजिटल एक्सरे मशीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपये की राशि दी गई। इन एक्सरे मशीनों को सामुदायिक केंद्र बिलासपुर, प्रतापनगर व अलाहर में प्रयोग में लाया जाएगा। जिला सचिवालय में हुई बैठक की अध्यक्षता कृषि व किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने की।
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग को विभिन्न स्कूलों में कमरों की मरम्मत व शौचालय बनाने के लिए एक करोड़ रुपये दिए। खनिज विभाग को 5 लाख रुपये जीपीएस के लिए व एक लाख रुपये ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए दिए तथा रेडक्रॉस समिति को पंजीकृत किए गए पात्र दिव्यांग नागरिकों को ट्राई-साइकिल व कृत्रिम अंग तथा कानों की मशीन वितरित करने के लिए 5 लाख रुपये दिए। एनिमल एम्बुलेंस खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आबादी के अंदर अनुसूचित जाति (एससी) की धर्मशाला व अम्बेडकर भवन दोनों को इसमें शामिल किया जाए, इन भवनों में सोलर इन्वर्टर लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब तक जो भी विकास कार्य करवाए गए है संबंधित अधिकारी उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) शीघ्र जमा करें ताकि आगे अन्य विकास कार्य किए जा सकें।
जिले में स्पोर्ट किट 200 के आस-पास स्पोर्टस किट वितरित की जाएगी। भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया योजना में भी स्पोर्ट किट दी जाए। उन्होंने कहा कि नशा प्रवृत्ति को रोकने में खेलों की अहम भूमिका होगी। क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलों की किट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल वर्क में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, यूसी अवश्य जल्द से जल्द जारी करें। इस मीटिंग के एजेंडे के कार्यों को प्राथमिकता से करें और प्रगति दिखाई देनी चाहिए।
इस अवसर पर जगाधरी के विधायक अकरम खान, सहायक खनन अभियंता एवं सदस्य सचिव राजेश कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी पुनीत मित्तल, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, तकनीकी सहायक रमेश कुमार, माइनिंग कांट्रेक्टर वीरभान वधवा, वेदपाल मदान, कन्यावाला के सरपंच रीशू शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।