यमुनानगर।शनिवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जिला सचिवालय में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में बढते अपराध और उसे रोकने के उपायों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला सचिवालय पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक शिवास कविराज, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक राजवीर देशवाल व एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर का स्वागत किया।

पुलिस महानिदेशक ने यमुनानगर जिले में क्राइम के मौजूदा हालात और पुलिस की कार्यप्रणाली पर फीडबैक लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान किया जाए। मीटिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हर स्तर पर सतर्क रहना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फील्ड में रहने वाले अधिकारियों को जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए।
पुलिस महानिदेशक महोदय ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। हर शिकायत को गंभीरता से लें और उसका समाधान तय समय में करें ताकि जनता को न्याय मिल सके।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!