समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

पंचकूला(यमुनापोस्ट आईएन)। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में विजय कुमार निवासी सुल्तानपुर की लिंक रोड के नीचे वर्षा जल की निकासी हेतु उचित व्यवस्था करवाने की शिकायत पर एक्सईएन बीएंडआर को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने आज जिला के 9 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त ने सभागार में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को लंबित पडी समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए तथा एटीआर रिपोर्ट कल तक जमा करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

इस अवसर परएसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी मौजूद रहे।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!