-सभी भट्ठा संचालकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार पराली से बने पैलेटों का प्रयोग करने के दिए निर्देश

पंचकूला।  उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला जिले के सभी भट्ठा संचालकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने केंद्र सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार भट्ठा संचालकों को अपने भट्ठों में पराली से बने पैलेटों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि पराली से बने पैलेटों को भट्ठों र्में ईंट बनाने के लिए उपयोग करें व कोयले का प्रयोग कम करके पैलेटों का उपयोग बढाएं ताकि प्रदूषण कम हो सके। डीसी ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशाुनसार साल 2025 में सभी भट्ठा संचालक 20 प्रतिशत पैलेटों का ईंट बनाने में प्रयोग करेंगे जबकि वर्ष 2026 में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा । इसके पीछे सरकार की मंशा है कि किसान अपनी पराली न जलाएं क्योंकि पराली जलाने से प्रदूषण होता है जबकि हरियाणा सरकार नियमानुसार किसानों की पराली उचित दामों में खरीदती है जिससे किसानों की आय में भी बढौतरी होती है और प्रदूषण भी कम होता है।
उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी भट्ठा संचालक केंद्र सरकार के नियमों का पालन नही करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने बताया कि समय समय पर वे स्वंय और आरओ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भट्ठों का निरिक्षण करेंगे और नियमों की पालना न करने वाले संचालकों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, आरओ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सुधीर मोहन और जिला के सभी भट्ठा संचालक व उनके प्रतिनिधी मौजूद थे।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!