यमुनानगर। होम कैडर हरियाणा में साल 2015 बैच की आईएएस प्रीति ने मंगलवार को जिला यमुनानगर में उपायुक्त के पद पर कार्य संभाल लिया है।
पदभार संभालते ही डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ मिले इसके लिए वह निरंतर प्रयास करेंगी। उनका प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। उनके द्वारा जिले में और अधिक बेहतरी के लिए प्रयास रहेगा। जिला में सभी को बेहतर शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाएं मिले तथा जिला में शांति व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बता दें डीसी प्रीति होम कैडर हरियाणा में साल 2015 बैच की आईएएस है। महज 23 साल की उम्र में प्रीति ने यूपीएससी परीक्षा पास की थी। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2014 में प्रीति ने दूसरे प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 562वीं रैंक हासिल की थी। आईएएस प्रीति इससे पूर्व हरियाणा के कैथल में उपायुक्त पद पर 3 नवंबर 2024 से कार्यरत थी। उन्हें एक दशक का लम्बा प्रशासनिक अनुभव है। इनकी प्रथम पोस्टिंग होडल एसडीएम के पद पर हुई थी। इसके अलावा इन्होंने रोहतक, चरखी दादरी, अम्बाला, कुरूक्षेत्र सहित कई जिलों में प्रशासनिक सेवाएं प्रदान की हैं।




