बारिश की आहट से ही यह स्थिती तो मानसून सीजन में क्या होगा सिंचाई विभाग के कामों का हाल
दादुपुर हैड, यमुनानगर। सिंचाई विभाग वाटर सर्विसेज डिविजन दादुपुर हैड पर एक्सईएन के सरकारी आवास के साथ बनी नहर के बीचों बीच बने पार्क के साइड का एक हिस्सा बह गया, जबकि नहर में पानी का कोई अधिक दबाव भी नहीं था। सिंचाई विभाग के कामों की गुणवता का अंदाजा इस बात से लगता है हैड पर जब यह हाल है तो बाकी जगह क्या होगा। शाम को इस हिस्से को मिटटी आदि के कटटे डालकर कवर किया जा रहा था, मगर बारिश के बिना यह हालात मानसून सीजन में होने वाले हाल को पहले से ब्यां कर रहे हैं।
दादपुर हैड पर डब्लयूजेसी के बीच एक पार्क बना हुआ है हालांकि पार्क की हालत पर तो सिंचाई विभाग का ध्यान नहीं है मगर पार्क के साइड का हिस्सा जो नहर का ही एक पार्ट है वह शुक्रवार को बह गया, जबकि नहर में कोई खास पानी नहीं है। इस हिस्से के पानी में बहने की वजह से पार्क के नीचे के मिटटी दिखने लगी । विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस हिस्से को कुछ समय पहले ही पक्का करवाया गया था मगर इसके बाद भी इसका पानी में बह जाना सिंचाई विभाग द्वारा करवाए जा रहे कामों की हालत को बता रहे हैं।
हैड पर वाटर सर्विसेज डिविजन के एक्सईएन, एसडीओ, जेई समेत तमाम अधिकारी बैठते है उसके बावजूद हैड पर काम की गुणवता की ऐसी हालत से चिंता बढ़ गई है कि आने वाले मानसून सीजन में क्या हाल होने वाला है। दोपहर बाद शाम तक यहां पर पोकलेन की सहायता से कटटे आदि लगाकर इसको कवर करने का प्रयास किया जा रहा था। मगर जहां पर कंक्रीट वर्क थोड़े से पानी के सामने नहीं ठहर पाया वहां पर कटटे कैसे हालात को संभाल पाएंगे। इस विभाग में सबसे बड़ी समस्या जवाबदेही की है। जब तक विभाग में जवाबदेही तय नहीं होगी तब तक जनता के पैसे का इस तरह दुरुपयोग रोका नहीं जा सकेगा।