- पहले भी पोल्यूशन बोर्ड ने किया था सील, फिर चला प्लांट तो अब सीएम फ्लाईंग की कार्रवाई
यमुनानगर। खंड प्रतापनगर के गांव मलिकपुरखादर में पंचायती जमीन पर करीब दो वर्षों से अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्सिंग प्लांट पर सोमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने प्लांट को सील कर दिया।
गुप्तचर विभाग से मिली सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह रेड की। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने किया। उनके साथ एएसआई जनक राज, एचसी बलजिंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान पंचायत अधिकारी विकास कुमार तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अभिजीत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान पाया गया कि प्लांट स्थल पर किसी भी कंपनी या फर्म का बोर्ड नहीं लगा था और न ही संचालन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज मौजूद थे। बताया गया कि यह हॉट मिक्सिंग प्लांट पिछले दो वर्षों से पंचायती जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 के अप्रैल-मई माह में भी इस प्लांट को सील किया गया था, बावजूद इसके इसे दोबारा चला लिया गया।सोमवार को सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने प्लांट को फिर से सील कर दिया।
इस संबंध में पंचायत अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ पंचायत विभाग द्वारा जो भी अन्य कानूनी कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी।





