यमुनानगर।  अपराध शाखा–2 यमुनानगर की टीम ने गांव श्यामपुर में सरपंच की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले को सुलझाते हुए मृतका के बेटे गोमित राठी और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना सढौरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई।

          जांच के दौरान सामने आया कि मृतका बलजिन्द्र कौर और उसके बेटे गोमित राठी के बीच पिछले काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इन्हीं विवादों के चलते करीब दो वर्ष पूर्व गोमित राठी को विदेश (इंग्लैंड) भेज दिया गया था। हालांकि, पारिवारिक कलह समाप्त नहीं हुई।

                 पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गोमित राठी 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज निवासी श्यामपुर को थी। पंकज ने इस पूरे घटनाक्रम में गोमित राठी का पूरा सहयोग किया और किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी।

                  दिनांक 24 दिसंबर 2025 की रात आरोपी गोमित राठी चुपचाप अपने गांव पहुंचा और पशु घर में छिपकर बैठ गया। देर रात मौका पाकर उसने अपनी मां बलजिन्द्र कौर पर हमला किया। आरोपी ने पहले चोट मारकर और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पानी की होदी में फेंक दिया गया ताकि इसे हादसा या संदिग्ध मौत का रूप दिया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

                 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!