

छछरौली। अब तक पंचायतें अपने विकास कार्यों के लिए पंचायत फंड या सरकार से मिली ग्रांट पर निर्भर रहती रही हैं। वहीं, कई बार पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों की खबरें भी सामने आती रही हैं। मगर इस बार खंड छछरौली की पंचायत छौली ने एक मिसाल कायम की है। पंचायत के सरपंच सुरजीत और ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से राशि इक्ट्ठा कर लगभग एक कनाल जमीन खरीदी है और उसका पंजीकरण (रजिस्ट्री) पंचायत के नाम करवा दिया है।
ग्राम सचिव राजेश सैनी ने बताया कि यह जमीन गांव के श्मशान घाट के लिए खरीदी गई है। इस जमीन की पूरी राशि ग्रामीणों और सरपंच के सहयोग से दी गई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंचायत की करीब 104 एकड़ जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए डीडीपीओ कार्यालय में एक केस दायर किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि यह जमीन जल्द कब्जा मुक्त हो सके, ताकि इसे पट्टे पर देकर पंचायत की आमदनी बढ़ाई जा सके।
सरपंच सुरजीत ने बताया कि गांव में अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और जहां भी विकास कार्यों की आवश्यकता है, वहां लगातार कार्य जारी हैं।




