- लाखों की लकड़ी काट ले गए चोर , मगर चोरों का कोई सुराग नहीं
छछरौली, यमुनानगर। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय छछरौली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चबूतरों की पंचायती जमीन से खैर तस्करों ने खैर के 12 पेड़ काट लिए। बीडीपीओ छछरौली ने इसकी शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई करने को कहा है। इससे पहले छछरौली पंचायत से खैर तस्करों ने अवैध कटान किया था। इस कटान से न केवल पर्यावरण का नुकसान हुआ बल्कि पंचायत को भी कई लाख का नुकसान हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में बीडीपीओ छछरौली ने बताया कि ग्राम पंचायत चबूतरों ने एक प्रस्ताव देकर बताया कि गांव की पंचायती जमीन जो नदी के पार लगती है उससे खैर चोरों ने खैर के 12 पेड़ काट लिए हैं। इसलिए अज्ञात व्यकितयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इसी प्रस्ताव के आधार पर बीडीपीओ ने बिलासपुर पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए लिखा है। इससे पहले छछरौली की पंचायती जमीन से खैर तस्करों ने खैर के तीन पेड़ काट लिए थे, यानी खैर तस्कर न तो वन विभाग के जंगल न ही पंचायती जंगल किसी को नहीं छोड रहे है। मगर इसकी चिंता किसी को नही है। इससे पहले इसी पंचायत की पंचायती जमीन से लगातार अवैध खनन की शिकायतें आती रही है।