छछरौली, यमुनानगर। प्रोटेक्टड फारेस्ट बनसंतौर में खैर का अवैध कटान कर रहे तस्करों ने फारेस्ट स्टाफ पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में स्टाफ के साथ गश्त कर रहे एक मजदूर को सिर पर गंभीर चोटे आई है। हमले के बावजूद स्टाफ ने एक आरोपी को पकड़ लिया, मगर तस्करों ने दोबारा से हमला कर अपने साथी को छुड़वा लिया व खैर से लदी गाड़ी लेकर मौके से फरार होने में सफल हो गए। मौके से खैर के आठ पेड़ों की मुंडिया मिली, इसके साथ ही आरापत्ती, कुल्हाड़ा, खैर के कुछ पीस बरामद हुए। रेंज अधिकारी ने बीट इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने को कहा है।

छछरौली वन रेंज की बन संतौर बीट पर तैनात वन दरोगा मिंटू ने अपनी शिकायत में बताया कि वह देर रात को अपने मजदूर के साथ ताहरपुरकलां के साथ लगते बनसंतौर जंगल में गश्त कर रहा था तो जंगल के बीच में छह सात लोग काटे गए पेड़ों के टुकडों की छिलाई करके उसको पास खड़ी टाटा सफारी गाड़ी में लोड कर रहे थे। उसने इसकी सूचना कोट ब्लाक के इंचार्ज अंकित को दी व जंगल में पहुंचने को कहा। टार्च की रोशनी में देखा तो कोट बसावा का पिंद्र, अवतार, सुखदेव व कंवर पेड़ों को चीरा लगा रहे थे तो कोट बसावा सिंह के संदीप, सोनू, कोट मुस्तरका निवासी नवाब के साथ मिलकर खैर को गाड़ी में लोड कर रहे थे। फारेस्ट स्टाफ को वहां आता देखकर गाड़ी चालक आरिफ व मुबारिक मौके से खैर के टुकड़ों से लदी गाडी को लेकर फरार हो गए। उसने अपने मजदूर के साथ बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने स्टाफ पर लाठी, डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मिंटू ने बताया कि अचानक हमला होने पर वह पीछे हट गया, मगर मजदूर मेहंदी के सिर पर गंभीर चोट लग गई। इसी दौरान मौके पर ब्लाक इंचार्ज अंकित अन्य कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंच गया।

अब स्टाफ की संख्या बढ़ती देखकर आरोपी थोड़ी दूरी पर खड़ी एक काले रंग की सफारी गाड़ी की ओर भागने लगे। भागते हुए लोगों में से कोट मुस्तरका निवासी नवाब को दबोच लिया। बाकी सफारी गाड़ी में बैठ कर भाग निकले, मगर थोड़ी देर में सभी आरोपी उसी गाड़ी से वापस आए ओर जोर-जबरदस्ती कर अपने साथी को छुड़वा ले गए। जंगल में जांच के दौरान आठ खैर के पेड़ों की मुंडिया मिली व मौके से एक आरापत्ती, एक कुल्हाड़ा व खैर के कुछ छिले व बिना छिले टुकड़े बरामद किए। मौके से बरामद सामान को कोट ब्लाक मुख्यालय लाया गया व घायल मजदूर को यमुनानगर अस्पताल में इलाज व मेडिकल के लिए ले जाया गया। रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने स्टाफ की शिकायत को कार्रवाई के लिए छछरौली थाने में भेज दिया।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!