छछरौली, प्रतापनगर। पंचायत विभाग से 27 वर्ष की सेवा के बाद बलबीर शर्मा ग्राम सचिव के पद से रिटायर हो गए। प्रतापनगर कस्बे के हनुमान मंदिर में आयोजित समारोह में डीडीपीओ के अलावा बीडीपीओ समेत सरपंचों ने उनकी सेवाओं की सराहना कर कहा कि उन्होंने अपने काम से अलग पहचान बनाई। इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभव से अपने साथियों को भी सहयोग दिया। कार्यक्रम में आए हुए ग्राम सचिवों व सरपंच, चौकीदार, सफाई कर्मचारी एसोसिएशन ने भी उनकी विदाई पर उन्हें सम्मान दिया। मंच संचालन का कार्य पंचायत अधिकारी विकास कुमार ने किया।

अपना अधिकतर कार्यकाल छछरौली-प्रतापनगर पंचायत विभाग में बिताने वाले बलबीर शर्मा ने अपनी सरकारी नौकरी की शुरुआत 98-99 में की। लगातार एक लंबा समय उन्होंने ग्राम सचिव के पद पर कार्य किया। इसके साथ ही वह ग्राम सचिव एसोसिएशन के जिला प्रधान भी रहे। सोमवार को प्रतापनगर के हनुमान मंदिर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां पर विभाग के अधिकारियों समेत उनके सहयोगी ग्राम सचिव, सरंपच व अन्य लोगों ने उनकी सेवाओं को याद किया।

डीडीपीओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि बलबीर शर्मा ने अपने कार्यकाल में अपने कार्य से ही अपनी पहचान बनाई, उन्होंने हमेशा विभाग व पंचायतों में संवाद कायम रखा। बीडीपीओ कार्तिक चौहान ने कहा कि इस समय व विभाग में सबसे वरिष्ठ सहयोगी के पद पर थे उनके अनुभव का सभी को लाभ मिलता रहा है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वह अपना अनुभव अपने सहयोगियों से शेयर करते रहेंगे।

इस दौरान ग्राम सचिव प्रदीप कुमार, शमेशर गुलिया, आंनद, जसबीर पंवार, संदीप खदरी, ग्राम सचिव विजयंत, राजकुमार, सुखबीर समेत क्षेत्र के अनेक सरपंच व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!