• खनन विभाग के अलावा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो को भी शिकायतकर्ता कर चुके है शिकायत
  • मगर कार्रवाई कुछ नहीं, हर रात लाखों का माल कर लिया जाता है नदी से चोरी

प्रतापनगर, यमुनानगर। उपमंडल छछरौली में पड़ने वाले प्रतापनगर एरिया के बागपत के समीप लगती बरसाती नदी में अवैध खनन के मामले में बीडीपीओ ने डीसी को पत्र लिखकर अवगत कराया है व संबधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिखने की मांग की है।बताया जाता है नदी क्षेत्र में जहां पर अवैध खनन किया जा रहा है वहां पर पंचायती जमीन भी पड़ती है। लंबे समय से चल रहे अवैध खनन को लेकर पंचायत गंभीर नहीं है। इसके साथ ही एनफोर्समेंट ब्यूरो के अलावा खनन विभाग भी कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है, स्थानीय पुलिस को भी शिकायतकर्ता लगातार सूचित करते रहते है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रतापनगर क्षेत्र का बागपत, खिल्लावांला, खिजरी एरिया की बरसाती नदियां इस समय पूरी तरह से अवैध खनन की चपेट में है। ग्रामीणों ने बताया इस एरिया में कोई खनन घाट नहीं है,मगर इसके बाद भी लगातार अवैध खनन चल रहा है। आस-पास के गांवों के लोग इस अवैध खनन में शामिल है। इस अवैध खनन से बरसात के सीजन में खेतों व आबादी को बड़ा नुकसान हो सकता है। जिस एरिया में अवैध खनन का कार्य हो रहा है वहां पर पंचायती जमीन भी लगती है। इससे कुछ दूरी पर सेंचुरी एरिया भी है। खनन के अलावा, सिंचाई विभाग, एनफोर्समेंट ब्यूरो यहां पर कार्रवाई कर सकता है। इसके बावजूद हर रोज रात को जेसीबी की सहायता से डंपरों में यहां से कच्चा माल उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदियों से हर रात लाखों का माल चोरी कर लिया जाता है।

वहीं पंचायती जमीन में खनन के मामले में प्रतापनगर के बीडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि पंचायत ने प्रस्ताव दिया है जिसमें बताया गया है कि नदी में दिन रात अवैध खनन चल रहा है। जिससे भूमि कटाव का खतरा बढ़ गया है इसलिए इस अवैध खनन को रुकवाया जाए। इसी संबंध में उनके कार्यालय द्वारा एक पत्र डीसी को लिखा गया है जिसमें संबधित विभाग को हिदायत देकर अवैध खनन रुकवाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि वह स्वंय इसकी जांच भी करेंगे कि आखिर कौन वहां पर अवैध खनन कर रहा है इसके साथ ही उनसे रिकवरी भी करवाई जाएगी। 

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!