यमुनानगर। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने नाकाबंदी के दौरान कैल बाईपास मोड़ से दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए कैल बाईपास मोड़ से होते हुए जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरदर्शन सिंह सिपाही रविंदर, योगेश, जितेंद्र की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक में आते दिखाई दिए।
टीम ने उन्हें रोककर जांच की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने यह बाइक दिनांक 4 सितंबर को स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल के सामने से चोरी की थी। पूछताछ में जिनकी पहचान गांव खुंडेवाला निवासी मनजोत सिंह व पंजाब के तरन तारन के गांव मान निवासी लवप्रीत उर्फ लव के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।