अपराध शाखा -1 की टीम ने बिलासपुर में आइलेट सेंटर पर फायरिंग के आरोपी ऊंचा चांदना निवासी अंकित राणा को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इंचार्ज वरिंदर वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बकाली निवासी कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बिलासपुर में आइलेट सेंटर है। 15 मई काे उनके सेंटर पर एक युवक आया। उसने पहले कनाडा के वीजा के बारे में पूछा। जैसे ही रिसेस्पशन पर बैठी युवती ने उसे बताया तो उसने तुरंत पिस्टल निकाली और फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह बदमाश फायरिंग करता हुआ अपने साथी के साथ फरार हो गया। टीम ने अब आरोपी ऊंचा चांदना निवासी अंकित राणा को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।