चंडीगढ़| राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा 7 नवंबर को शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी, शहर पलवल को शिकायतकर्ता से तीस हजार रूपये नकद रिश्वत लेते उसके कार्यालय पलवल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 27 दिनांक 7.11.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में उसकी माताजी ने नई बस्ती सल्लागढ़ में 100 गज का प्लाट खरीद किया था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री उसके द्वारा वर्ष 2006 में करवाई थी। खरीद किये गये उपरोक्त प्लॉट की म्युटेशन चढ़वाने के लिए वह पटवारी को मिला तथा उसने प्लॉट की रजिस्ट्री की कॉपी पटवारी को दी। आरोपी पटवारी ने अपने कम्पयूटर ऑपरेटर को रजिस्ट्री की कॉपी म्युटेशन चढ़ाने के लिए दे दी। इसके उपरान्त कम्पयूटर ऑपरेटर ने पटवारी से बात करके म्युटेशन चढ़ाने की एवज में उससे 1 लाख नगद रिश्वत की मांग की गई।
बार-बार अनुरोध करने पर कम्पयूटर ऑपरेटर उपरोक्त द्वारा उससे 50 हजार रूपये नकद रिश्वत देने के लिए कहा गया। इसके उपरान्त आरोपी पटवारी ने उससे कहा कि कम्पयूटर ऑपरेटर द्वारा मांगी गई राशि मेें से 45 हजार रूपये दे दो। शिकायतकर्ता के द्वारा फिर से अनुरोध करने पर आरोपी पटवारी उससे 40 हजार रूपये नकद रिश्वत बारे सहमति दी गई। इस राशि में से आरोपी पटवारी द्वारा उससे 30 हजार रूपये बतौर रिश्वत पहले व 10 हजार रूपये म्युटेशन चढ़ाने के बाद लेने की माँग की गई है। इस प्रकरण में कम्पयूटर ऑपरेटर कार्यालय पटवार पलवल की गिरफ्तारी अभी बकाया है। इस बारे तफतीश अभी जारी है।




