चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो, पलवल उप-केंद्र ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सहायक लाइनमैन (एएलएम) को 7,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
ब्यूरो के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि हरियाणा सरकार की घर-घर बिजली योजना के तहत, मंदौरी गांव में बिजली के खंभे, केबल और मीटर लगाने का काम चल रहा था और इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी लाइनमैन को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता का घर मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर दूर स्थित है। जब शिकायतकर्ता ने बिजली का खंभा लगाने और कनेक्शन देने का अनुरोध किया, तो लाइनमैन ने कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
मजबूरी में आकर शिकायतकर्ता ने 22 दिसंबर, 2025 को आरोपी को 2,500 रुपये दिए थे। हालांकि, पैसे लेने के बाद भी न तो बिजली का खंभा लगाया गया और न ही मीटर। आरोपी शिकायतकर्ता से शेष 7,500 रुपये की मांग करता रहा। शिकायत की पुष्टि के बाद, पलवल उप-केंद्र की सुरक्षा एवं सहायक पुलिस टीम ने सुनियोजित जाल बिछाकर आरोपी को मंदूरी गांव में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फरीदाबाद रेंज के सतर्कता ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि बरामद राशि और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जांच जारी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की शून्य-सहिष्णुता नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





