व्यासपुर, यमुनानगर। नाकों पर डयूटी लगाए जाने के बावजूद कर्मचारियों के वहां से गायब रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दो ग्राम सचिवों व एक जेई को नाका डयूटी पर न पाए जाने पर डीसी कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उपमंडल अधिकारी व्यासपुर जसपाल गिल ने बताया कि ग्राम सचिव सुधीर की ड्यूटी व्यासपुर नाका पर 8 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव सुधीर अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले । इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र की ड्यूटी व्यासपुर नाका पर 8 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ अभियंता भुपेन्द्र अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार ग्राम सचिव जय भगवान की डयूटी मुगलवाली चौक नाका पर 8 जनवरी से 15 जनवरी तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव जय भगवान अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले जो कि यह एक गम्भीर चूक है तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाही है।

नगराधीश पीयूष गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा ग्राम सचिव सुधीर, कनिष्ठ अभियंता भुपेन्द्र, ग्राम सचिव जय भगवान का ड्यूटी पर अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण जारी किया गया है। वे अपना स्पष्टीकरण का जवाब दो दिन के अंदर उपायुक्त यमुनानगर के सम्मुख उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यदि निश्चित समय अवधि में इनका संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता तो  इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया जाएगा।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!