पंचकूला। बरवाला पुलिस चौकी की टीम ने इस दौरान अवैध माइनिंग में संलिप्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर पकड़ लिया। यह कार्रवाई वीरवार दोपहर करीब 1 बजे बरवाला इंडस्ट्रियल एरिया में गई, जब पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी।
बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में तैनात टीम ने संदेह के आधार पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका, जिसकी जांच करने पर उसमें अवैध रूप से खनन की गई सामग्री पाई गई। तुरंत माइनिंग विभाग को सूचित किया गया। माइनिंग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर लिया गया।
इस संबंध में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा प्रत्येक दिन पुलिस द्वारा सभी माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को चिन्हित कर मौके पर ही पकड़ा जा रहा है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।




