बिलासपुर, यमुनानगर। स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने सब डिविजन बिलासपुर एरिया के मुजाफ्त गांव के समीप नदी से अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को काबू किया। ट्रालियों में रेत लादा जा रहा था। टीम ने दोनों वाहनों को सीज करवा दिया। अब इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो को सूचना मिली कि यमुनानगर की सब डिविजन बिलासपुर के मुजाफ्त एरिया में नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। इस दौरान ब्यूरो से सब इंसपेक्टर अमित कुमार, एचसी प्रदीप, लाभ सिंह व रोहित मौके पर पहुंचे तो वहां पर दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेत लादा जा रहा था।। टीम ने इन वाहनों को काबू कर लिया। दोनों वाहनों को सीज करवा कर रणजीतपुर पुलिस चौंकी में खड़ा करवा दिया गया है। अब खनन विभाग के नियमानुसार इन वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।




