कलेसर रेंज एरिया में खैर का लगातार अवैध कटान, अराईयांवाला, देवधर के बाद बेगमपुर में हुआ कटान

कलेसर (यमुनानगर)। वन विभाग की यमुनानगर डिविजन की कलेसर रेंज में पिछले एक माह में लगातार तीसरी बार कटान की घटना सामने आई है। हालांकि फारेस्ट स्टाफ ने देवधर व बेगमपुर में मौके पर पहुंच कार्रवाई की है। इस बार हाइडिल चैनल बेगमपुर के किनारे दो पेड़ों की लकड़ी को तस्कर कार में डालकर ले जाने में सफल हो गए। मगर खिल्लावालां के एक आरोपी को एक बाइक सहित दबोच लिया गया। मामले की शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई करने को कहा गया है।

वन रेंज अधिकारी, कलेसर द्वारा थाना प्रतापनगर को भेजे गए पत्र के अनुसार, सुबह लगभग 4:30 बजे वन विभाग के कर्मचारी योगेश कुमार व विकास नेहरा हाइडिल चैनल बेगमपुर के पास स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अचानक जंगल के भीतर खैर के पेड़ की अवैध कटाई की गतिविधि दिखाई दी।  इस दौरान खैर तस्कर एक कार में खैर के पेड़ों की लकड़ी को लोड कर रहे थे। जैसे ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो तस्कर कार में लकड़ी को लेकर भागने लगे। कार को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने कार को वन स्टाफ पर चढ़ाने का प्रयास किया, ओर कार लेकर फरार हो गए।

इस दौरान एक अन्य तस्कर जब अपनी बाइक को उठाने के लिए भागा तो फारेस्ट स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए उसको दबोच लिया।  पकड़े गए आरोपी की पहचान खिल्लांवाला निवासी ताहिर थाना प्रतापनगर के रुप में हुई। उससे मौके पर ही पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कार में भागने वाले आरोपी खिल्लावांला के ही सद्दाम व आरिफ हैं। वहीं जंगल में काटे गए दो खैर के पेड़ों की मुंडिया मिली।

वन विभाग के अनुसार, सुरक्षित वन क्षेत्र में खैर के पेड़ की कटाई भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 व 33 के तहत गंभीर एवं दंडनीय अपराध है। यह मामला सरकारी वन संपदा को नुकसान पहुंचाने और अवैध तस्करी से जुड़ा हुआ है।
वन विभाग ने आरोपी को जब्त वाहन व लकड़ी सहित थाना प्रतापनगर पुलिस के हवाले करते हुए मांग की है कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस (BNS) व वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पहले भी खैर तस्करी में संलिप्त रहे हैं।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!