यमुनानगर। पुलिस चौकी अर्जुन नगर की पुलिस टीम ने ईएसआई अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला की जेब से  80 हजार रूपये चोरी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों से चोरी के पैसे व वारदात में प्रयुक्त एक एक्टिवा को बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव शहजादपुर निवासी शबनम ने शिकायत दर्ज करवाई  कि 26 दिसंबर को वह जगाधरी के ईएसआई अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। उसने जर्सी डाली हुई थी। जर्सी की जेब में 80 हजार रूपये रखे थे। इस दौरान अज्ञात ने उसकी जर्सी की जेब से पैसे चोरी कर लिए। कुछ देर बाद जब उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने जेब में हाथ डाला। मगर जेब से पैसे गायब मिले। उसने आसपास पैसों की तलाश की लेकिन पैसों का कुछ भी पता नहीं चला।

इस सूचना पर मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक निर्मल चंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान ईस्ट भाटिया नगर वासी अर्जुन, शांति कॉलोनी चिट्टा मंदिर रोड वासी सुनील, आजाद नगर वासी निखिल, मुंडा माजरा वासी प्रिंस और सागर के रूप में हुई। आरोपियों से चोरी के पैसे व वारदात में प्रयुक्त एक एक्टिवा को बरामद किया गया।आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

              इंचार्ज ने विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन उर्फ अज्जू पर पहले भी चोरी के 19 मुकदमे, निखिल उर्फ चिंटू, सुनील उर्फ काका पर चोरी व छीना झपटी के तीन-तीन मुकदमे व आरोपी सागर पर छीना झपटी का एक मुकदमा दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है।

Sharing

Leave a Reply

error: Content is protected !!