- प्राथमिकता के आधार संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट, रिपोर्ट बना कर भेजने के दिये निर्देश
पंचकूला: डीसी सतपाल शर्मा ने जिले में बाढ़ बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ फील्ड का दौरा किया ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नदी मे कटाव ओर बाढ़ बचाव कार्य का एस्टीमेट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कालका सयम गर्ग, एसडीएम पंचकूला चन्द्रकान्त कटारिया मौजूद थे।
उपायुक्त ने सूरजपुर नदी में कटाव होने व लगे डंगे की समीक्षा की व मौके पर ही नदी के बाकी भाग की पैमाइश करवाई इसके अलावा ग्रामीणों से बातचीत भी की ओर सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक कुमार को अनुमानित लागत का एस्टीमेट बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने इसके उपरांत सुखु माजरा, शाहपुर झांझर नदी, बालन नदी का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारी को होने वाले कार्य का एस्टीमेट बनाकर के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने रिहोड़ बरवाला के पूल की 10 दिन में चीफ इंजीनियर एचएसवीपी व पीडब्लूडी की सयुक्त टीम से जांच करवा कर पुल की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि ताकि जल्दी से जल्दी पुल पर आना जाना सुचारू रूप से किया जा सके।
उपायुक्त ने रायपुररानी में ककराली, डांगरी नदी में भूमि कटाव का भी निरीक्षण किया ओर सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक कुमार को स्टोन स्टड लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अभी बारिश आने का काफी समय बाकी है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलो से बाढ़ बचाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ताकि समय रहते बाढ़ बचाव कार्य को पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने रिहोड़ पूल के पास NHAI को मिट्टी डलवा कर ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी के अधिकारी मौजूद थे।




